Get App

'AAP ने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं का फर्जी Aadhaar बनाने का पाप किया': CM योगी ने केजरीवाल को घेरा

Delhi Assembly Elections 2025: राजेंद्र नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाने के लिए उनके फर्जी आधार कार्ड बनाने का पाप किया। उन्होंने AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी पर 'तुष्टिकरण की राजनीति' करने का आरोप लगाया

Akhileshअपडेटेड Jan 28, 2025 पर 7:47 PM
'AAP ने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं का फर्जी Aadhaar बनाने का पाप किया': CM योगी ने केजरीवाल को घेरा
Delhi Elections 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि AAP ने बांग्लादेशी घुसपैठियों का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर 'पाप' किया है

Delhi Assembly Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार (28 अक्टूबर) को दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) पर अवैध प्रवासियों के लिए 'फर्जी आधार कार्ड' बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली AAP ने बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर 'पाप' किया है।

दिल्ली के राजेंद्र नगर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुएसीएम योगी ने कहा कि AAP ने बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाने के लिए उनके फर्जी आधार कार्ड बनाए। उन्होंने 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए प्रचार करते हुए अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।

सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में रोहिंग्याओं और अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों की संरक्षक है। AAP को भ्रष्टाचार और अराजकता का प्रतीक करार देते हुए सीएम आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों से बीजेपी की "डबल इंजन वाली सरकार" के लिए वोट देने की अपील की। उन्होंने केजरीवाल को चुनाव से पहले नोएडा और गाजियाबाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को देखने की भी अपील की।

उन्होंने कहा कि AAP सरकार ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और दिल्ली से मेरठ तक रैपिड रेल प्रोजेक्ट बनाने में सहयोग करने से इनकार कर दिया। सीएम योगी ने कहा कि बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं के लिए दिल्ली के लोग गाजियाबाद और नोएडा का रुख कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें