Delhi Assembly Election Result : दिल्ली के हर हिस्से की अपनी कहानी है, यहां पुरानी दिल्ली की तंग गलियां आज भी मौजूद हैं तो अंग्रेजों की बसाई हुई नई दिल्ली की चमक वैसे ही बरकरार है। आजादी के पहले और बाद में यहां, देश के हर कोने से भीड़ आती और यहीं कहीं गुम होकर रह जाती। कहते हैं अतीत मे दिल्ली 7 बार बसी और हर बार उजड़ी। सैकड़ों सालों तक दिल्ली ने कई हमले झेले, कई विदेशी ताकतों ने इसे लूटा लेकिन ये डटकर खड़ी रही और फिर आबाद होती रही।