Get App

Delhi Chunav 2025: 'सड़कों पर हिरणी जैसी घूम रही हैं' आतिशी को लेकर फिर बिगड़े BJP नेता रमेश बिधूड़ी के बोल!

Delhi Assembly Election 2025: यह पहली बार नहीं है, जब रमेश बिधूड़ी ने आतिशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की हो। 2014 से 2024 तक दक्षिण दिल्ली से लोकसभा सांसद रहे बिधूड़ी को अब आतिशी के खिलाफ कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 15, 2025 पर 4:21 PM
Delhi Chunav 2025: 'सड़कों पर हिरणी जैसी घूम रही हैं' आतिशी को लेकर फिर बिगड़े BJP नेता रमेश बिधूड़ी के बोल!
Delhi Chunav 2025: 'सड़को पर हिरणी जैसी घूम रही है' आतिशी को लेकर फिर बिगड़े BJP नेता रमेश बिधूड़ी के बोल!

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ अपनी विवादित टिप्पणी से एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया। इस बार उन्होंने आतिशी को “जंगल में दौड़ने वाला हिरण” बताया। 2014 से 2024 तक दक्षिण दिल्ली से लोकसभा सांसद रहे बिधूड़ी को अब आतिशी के खिलाफ कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा गया है।

India Today ने बिधूड़ी के हवाले से कहा, "दिल्ली की जनता नरक भोग रही है गलियों में... गलियों की हालत देखिए... कभी आतिशी नहीं गई मिलने लोगों से, लेकिन अब चुनाव के समय जैसे जंगल में हिरणी भागती है, वैसे आतिशी दिल्ली की सड़को पर हिरणी जैसे घूम रही है।"

Moneycontrol Hindi स्वतंत्र तौर पर इसकी पुष्टि नहीं करता।

यह पहली बार नहीं है, जब रमेश बिधूड़ी ने आतिशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें