Delhi New CM News: दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुनने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक 19 फरवरी को होगी। सूत्रों के मुताबिक पहले यह बैठक आज यानी सोमवार (17 फरवरी) को प्रस्तावित थी। लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर 19 फरवरी को तय किया गया है। सूत्रों ने बताया कि सोमवार को पर्यवेक्षकों के नाम की घोषणा की जाएगी। फिर बुधावार को विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में 20 फरवरी को हो सकता है।