Delhi Assembly Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) का पहला भाग जारी कर दिया है। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी होने के अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि हमें संकल्प से सिद्धि की तरफ जाना है। उन्होंने कहा कि हमारा 'संकल्प पत्र' विकसित दिल्ली की नींव है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर न केवल मौजूदा कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी, बल्कि उन्हें और अधिक प्रभावी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे।