Get App

Delhi BJP manifesto: महिलाओं को ₹2500, LPG पर 500 रुपये सब्सिडी, होली-दिवाली पर 1-1 सिलेंडर फ्री, दिल्ली चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र जारी, जानें बड़ी बातें

Delhi Assembly Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने घोषणा की है कि यदि वह दिल्ली की सत्ता में आती है तो आम आदमी पार्टी (AAP) के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से चलाई जा रही मुफ्त की योजनाओं को तो जारी रखेगी ही। साथ ही महिलाओं को 2,500 रुपये की सम्मान राशि भी देगी। इसके अलावा बीजेपी ने कई अन्य बड़े वादे किए हैं

Akhileshअपडेटेड Jan 17, 2025 पर 4:04 PM
Delhi BJP manifesto: महिलाओं को ₹2500, LPG पर 500 रुपये सब्सिडी, होली-दिवाली पर 1-1 सिलेंडर फ्री, दिल्ली चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र जारी, जानें बड़ी बातें
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत राजधानी में 5 फरवरी को मतदान होंगे

Delhi Assembly Elections 2025: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) का पहला भाग जारी कर दिया है। विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी होने के अवसर पर बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि हमें संकल्प से सिद्धि की तरफ जाना है। उन्होंने कहा कि हमारा 'संकल्प पत्र' विकसित दिल्ली की नींव है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर न केवल मौजूदा कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी, बल्कि उन्हें और अधिक प्रभावी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे।

बीजेपी प्रमुख जे.पी. नड्डा ने पार्टी के सत्ता में आने पर दिल्ली में महिलाओं के लिए 'महिला समृद्धि योजना' के तहत 2,500 रुपये मासिक सहायता की घोषणा की। जेपी नड्डा ने कहा कि महिला समृद्धि योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। नड्डा ने यह भी कहा कि सत्ता में आने पर मंत्रिमंडल की पहली बैठक में महिला समृद्धि योजना को लागू किया जाएगा।

वहीं, बीजेपी एलपीजी सिलेंडर पर 500 रुपये सब्सिडी देगी। इसके अलावा दिल्लीवासियों को होली-दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही अगर भगवा पार्टी दिल्ली की सत्ता में आती है तो गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशनल पैक भी दिए जाएंगे। जेपी नड्डा ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार के सभी आरोपों की जांच की जाएगी।

जेपी नड्डा ने कहा कि हमने गरीब कल्याण, सुशासन, गुड गवर्नेंस, महिला सम्मान, विकास, युवाओं और किसानों का सशक्तिकरण और मजदूर वर्ग को मुख्य धारा में लाने को अपना प्लान बनाया है। आज मुझे खुशी है कि नीति आयोग के अनुसार 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल आए हैं। बीजेपी अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र के नाम से जारी करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें