दिल्ली की सीएम और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी आज (9 फरवरी 2025) सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। आतिशी सुबह 11 बजे एलजी सचिवालय पहुंचकर इस्तीफा सौंप दिया है। आतिशी ने कालकाजी सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रमेश बिधूड़ी को 3,521 वोटों से हराया था, हालांकि, दिल्ली चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी को विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी के कई बड़े चेहरों को हार का मुह देखना पड़ा है। यहां तक कि पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल खुद ही अपनी सीट गंवा बैठे हैं।