Get App

Delhi Election Results 2025: "एक दशक की 'AAP-दा' से मुक्त हुई दिल्ली": पीएम मोदी का केजरीवाल पर तीखा हमला, बोले- 'भ्रष्टाचार के हर तार की जांच होगी'

Delhi Election Results 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (8 फरवरी) को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिले प्रचंड जनादेश पर कहा कि आज की ये विजय ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने AAP-दा को बाहर कर दिया है।एक दशक की AAP-दा से दिल्ली मुक्त हुई है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है

Akhileshअपडेटेड Feb 08, 2025 पर 7:37 PM
Delhi Election Results 2025: "एक दशक की 'AAP-दा' से मुक्त हुई दिल्ली": पीएम मोदी का केजरीवाल पर तीखा हमला, बोले- 'भ्रष्टाचार के हर तार की जांच होगी'
Delhi Election Results 2025: पीएम मोदी ने कहा कि आज आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई AAP-दा की हार हुई है

Delhi Assembly Election Results 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (8 फवरी) को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिले ऐतिहासिक जीत के लिए राजधानी के मतदाताओं का आभार जताया। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने कहा कि दिल्ली कोई तिहाड़ जेल नहीं, बल्कि मिनी हिंदुस्तान है। पीएम मोदी ने कहा कि जिन्हें दिल्ली का मालिक होने की घमंड था उन्हें राजधानी के लोगों ने पूरी तरह से नकार दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज दिल्ली में, दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी है। उत्साह विजय का है और सुकून दिल्ली को AAP-दा से मुक्त कराने का है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर क्षेत्र में कमल खिला है।" पीएम मोदी ने कहा कि आज दिल्ली की जनता ने साफ कर दिया है कि दिल्ली की असली मालिक सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की जनता है।

उन्होंने कहा, "जिनको दिल्ली का मालिक होने का घमंड था, उनका सच से सामना हो गया। दिल्ली के इस जनादेश से ये भी स्पष्ट है कि राजनीति में शॉर्टकट के लिए, झूठ और फरेब के लिए कोई जगह नहीं है।" पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शार्ट सर्किट कर दिया।

प्रधानमंत्री ने कहा, "आज की ये विजय ऐतिहासिक है। दिल्ली के लोगों ने AAP-दा को बाहर कर दिया है। एक दशक की AAP-दा से दिल्ली मुक्त हुई है। दिल्ली का जनादेश स्पष्ट है> आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है। आज आडंबर, अराजकता, अहंकार और दिल्ली पर छाई AAP-दा की हार हुई है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें