Maharashtra Politics: भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली 'महायुति' सरकार में संतुलन बनाए रखने के लिए एक रणनीतिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वित्त एवं योजना विभाग की फाइलों की स्वीकृति प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। महाराष्ट्र सरकार ने एक आदेश दिया है कि अब सभी फाइल मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री फडणवीस के पास भेजे जाने से पहले उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास भेजी जाएंगी। राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक ने 18 मार्च को इस संबंध में एक आदेश जारी किया।