Get App

Bhool Chuk Maaf OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी राजकुमार राव और वामिका गब्बी की 'भूल चूक माफ', जानें कब हो रही है रिलीज

Bhool Chuk Maaf OTT Release: 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। रिपोट्स के मुताबिक फिल्म 'भूल चूक माफ' ने रिलीज के 10 दिनों में भारत में करीब 60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं अब ये फिल्म अपने ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Jun 02, 2025 पर 3:07 PM
Bhool Chuk Maaf OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी राजकुमार राव और वामिका गब्बी की 'भूल चूक माफ', जानें कब हो रही है रिलीज
Bhool Chuk Maaf: भूल चूक माफ इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है

Bhool Chuk Maaf OTT Release: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' को अब फैंस घर पर बैठ कर देख सकते हैं। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही फैंस इसके ओटीटी रिलीज इंतजार कर रहे हैं। 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। रिपोट्स के मुताबिक फिल्म 'भूल चूक माफ' ने रिलीज के 10 दिनों में भारत में करीब 60 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म इस साल की सातवीं सबसे बड़ी हिंदी हिट फिल्म बन गई है। सैकनिलक की रिपोर्ट के मुताबिक, 23 मई को रिलीज होने के बाद से फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹58.85 करोड़ रहा है। वहीं अब ये फिल्म अपने ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है।

कब रिलीज हो रही है फिल्म

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, राजकुमार राव की वामिका गब्बी फिल्म 'भूल चूक माफ' 6 जून से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। ये फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में आई थी और रिलीज के सिर्फ दो हफ्ते बाद ही ओटीटी पर आ रही है, जो आमतौर पर फिल्मों के डिजिटल प्रीमियर के लिए तय आठ हफ्तों की अवधि से कहीं जल्दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें