Get App

Bigg Boss 19: वर्डिक्ट रूम में तान्या मित्तल पर हुई आरोपों की बौछार, क्यों रोने लगीं निलम...जानें घर में आठवां दिन क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के पहले हफ्ते में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी हलचल देखने को मिली। वीकेंड का वार के दूसरे एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों से खुलकर बातें कीं और अपनी राय रखी। साथ ही सलमान ने यह भी साफ किया कि पहले हफ्ते नॉमिनेट हुए सात कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को घर से बाहर किया जा सकता है। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 31, 2025 पर 11:15 PM
Bigg Boss 19: वर्डिक्ट रूम में तान्या मित्तल पर हुई आरोपों की बौछार, क्यों रोने लगीं निलम...जानें घर में आठवां दिन क्या-क्या हुआ
शो की शुरुआत में ही सलमान ने सभी से खुलकर बातें कीं और अपनी राय सामने रखी

Bigg Boss 19: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' शुरुआत से ही फैंस के बीच छाया हुआ है। शो के पहले हफ्ते में बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली है। वहीं वीकेंड का वार के दूसरे एपिसोड सलमान खान ने घरवालों संग मजेदार बातचीत की। शो की शुरुआत में ही सलमान ने सभी से खुलकर बातें कीं और अपनी राय सामने रखी। इसी के साथ सलमान खान ने गमा और आवेज को समझाया कि उनका रवैया ऐसे लग रहा है जैसे वे छुट्टियां बिताने आए हों, जबकि उन्हें गेम पर ध्यान देना चाहिए।

वहीं सलमान ने ये भी बताया की शो के पहले हफ्ते सात नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को बाहर किया जा सकता है। सलमान खान ने शो में तान्या मित्तल से मजाकिया अंदाज में पूछा कि अगर वह अपनी पार्टी बनाएं तो उसका नाम क्या रखेंगी? तान्या ने जवाब में अपनी पसंदीदा ड्रेस "साड़ी" का जिक्र किया। आइए जानते हैं आज शो मे ंक्या-क्या हुआ।

घर वालों ने चुना कौन होगा लीडर

वहीं बातचीत के बाद सलमान ने एक नया टास्क दिया, जिसमें घरवालों को यह तय करना था कि उनके हिसाब से घर का असली लीडर कौन है और कौन सिर्फ फॉलोअर है। टास्क में सबसे पहले बसीर अली ने कहा कि जीशान कादरी लीडर हैं और अभिषेक बजाज फॉलोअर। नतालिया जानोसजेक ने कुनिका सदानंद को लीडर माना, जबकि कुनिका ने तान्या मित्तल को लीडरशिप क्वालिटी वाली बताया। वहीं, जीशान ने बसीर को लीडर और प्रणित मोरे को फॉलोअर की कैटेगरी में रखा। कुल मिलाकर ज्यादातर कंटेस्टेंट्स की राय थी कि जीशान घर के लीडर हैं, जबकि नीलम गिरी को उन्होंने फॉलोअर माना। शो में नीलम गिरी इमोशनल हो गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें