विक्रांत मैसी की फिल्म Aankhon Ki Gustakhyan हाल ही में रिलीज हुई है, मगर इसे दर्शकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म किसी तरह बॉक्स ऑफिस पर अपने दिन काट रही है। इसमें विक्रांत शनाया कपूर के साथ नजर आए थे। शनाया की ये पहली फिल्म थी। फिल्म की परफॉर्मेंस से नाखुश विक्रांत ने अपनी अगली फिल्म को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक विक्रांत ने फरहान अख्तर की फिल्म Don 3 से बाहर होने का फैसला कर लिया है। इंडस्ट्री जानकारों का मानना है कि उनका ये फैसला कॅरियर के लिए बड़ी गलती साबित हो सकता है।