Hansika Motwani Divorce: बतौर चाइल्स आर्टिस्ट एक्टिंग में कदम रखने वाली हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) आज साउथ सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। लेकिन इस वक्त वह अपनी किसी फिल्म नहीं बल्कि तलाक को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। खबरें हैं कि एक्ट्रेस काफी समय से अपने पति सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) से अलग रह रही हैं। दोनों के रिश्ते में दरार आ चुकी है। अब खबरों को फैलता देख एक्ट्रेस के पति ने इसपर रिएक्ट किया है।