कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के चौथे सीजन के साथ दर्शकों के बीच धमाल मचाने वाले हैं। ये शो पिछले तीन सीजन से नेटफ्लिक्स पर दर्शकों का बेहद पसंदीदा बना हुआ है और फैंस इसे बड़े उत्साह के साथ देखते आ रहे हैं। चौथे सीजन के लिए दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और हर कोई जानना चाहता था कि कपिल शर्मा कब अपनी हंसी और मस्ती लेकर लौटेंगे। इस लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कपिल ने अपने फैंस को खुशखबरी दी और चौथे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया।
