Manoj Kumar Death: 'जब जीरो दिया मेरे भारत ने', 'मेरे देश की धरती सोना उगले', 'मेरा रंग दे बसंती चोला'... इन गानों की आवाज जब भी कान में पड़ती है, तो पूरे बदन में देशभक्ति की लहर दौड़ जाती है। और आंखों के सामने एक छरहरी काया वाले शख्स की तस्वीर आ जाती है... मनोज कुमार।