Get App

Aasif Khan Health Update: 'मैं जिंदा हूं...', 'पंचायत' के 'दामाद जी' ने फैंस को बताया अपना हाल

Aasif Khan Health Update: 'पंचायत' के 'दामाद जी' की इन दिनों तबियत काफी नासाज चल रही है। दमाद जी का किरदार निभाने वाले आसिफ खान को बीतों दिनों दिल का दौरा पड़ा था। अब एक्टर ने अपना हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर किया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 17, 2025 पर 1:08 PM
Aasif Khan Health Update: 'मैं जिंदा हूं...', 'पंचायत' के 'दामाद जी' ने फैंस को बताया अपना हाल

Aasif Khan Health Update: ‘पंचायत’ वेब सीरीज से घर-घर में ‘दामाद जी’ के नाम के नाम से फेमस हुए आसिफ खान को पिछले दिनों दिल का दौरा पड़ा था। एक्टर को बिगड़ती हालत के साथ आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। 34 साल के एक्टर आसिफ खान अब खतरे से बाहर हैं। लेकिन एक्टर को अभी भी अस्पताल में भर्ती रखा हुआ हैं। बीते रोज उन्होंने खुद अपना हेल्थ अपडेट फैंस को बताया। उनकी सेहत के बारे में जानकर फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

आसिफ खान ने अपनी नई तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तस्वीर के साथ उन्होंने फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया। उन्होंने एक तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है। इस फोटो में एक्टर का हाथ दिखाई दे रहा है, जिसमें IV ड्रिप लगी है। इसके साथ उनके पास एक किताब भी रखी है। अस्पताल में इन दिनों वह राहत इंदौरी की ‘मैं जिंदा हूं’ नाम की किताब पढ़कर अपना टाइम पास कर रहे हैं।

बता दें कि बीते मंगलवार को 34 साल के एक्टर आसिफ को हार्ट अटैक आया था, जिसकी खबर उनके फैंस को लगी तो सब हैरान रह गए। हालांकि, फिर एक्टर ने खुद एक पोस्ट शेयर करके फैंस को भरोसा दिलाया कि वो ठीक हैं और पहले काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने पोस्ट करके लिखा था- ‘पिछले कुछ घंटों से मैं कुछ हेल्थ से जुड़ी समस्याओं से निपट रहा हूं, जिनके लिए मुझे हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। ये बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि अब मैं पहले से ठीक हो रहा हूं और काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं। आपने जो मुझे प्यार दिया है, उसके लिए बहुत आभारी हूं। आपका सपोर्ट मेरे लिए मायने रखते है। मैं बहुत जल्द वापस आऊंगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें