Special Screening of 120 Bahadur: इस शुक्रवार रिलीज़ होने वाली फिल्म 120 बहादुर, जिसे एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ ने बनाया है, की चर्चा हर तरफ हो रही है। ट्रेलर हर किसी का दिल जीत लिया है। फिल्म दर्शकों को भारत की सबसे बड़ी लड़ाई का एक अनकहा किस्सा दिखाती है। इसमें 120 बहादुर भारतीय सैनिकों ने रिजांग ला की लड़ाई में 3,000 चीनी सैनिकों के खिलाफ अपनी पोस्ट की रक्षा की। इस एक्साइटमेंट के बीच, मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें प्रोड्यूसर, कास्ट, क्रू मेंबर्स और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री समेत कई प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी रही।
