Roadies XX Winner : एमटीवी रोडीज रियलिटी शो रोडीज डबल क्रॉस का फाइनल रविवार को हुआ। इस सीजन में प्रिंस नरूला, नेहा धूपिया, एल्विश यादव और रिया चक्रवर्ती की टीमों के सदस्यों के बीच कड़ी टक्कर हुई। वहीं रोडीज के 20वें सीजन का विजेता गैंग लीडर एल्विश यादव की टीम से कुशाल तंवर उर्फ गुल्लू रहे हैं। फाइनल मुकाबले में प्रिंस नरूला की गैंग के हरताज सिंह गिल ने गुल्लू को कड़ी टक्कर दी। दोनों ने फाइनल टास्क में जबरदस्त मेहनत और हिम्मत दिखाई, लेकिन आख़िरकार गुल्लू बाज़ी मार गए और रोडीज XX के विजेता बन गए। यह सीजन दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प और रोमांच से भरा रहा और फिनाले में भी लोगों को सीट से बांधकर रखा।
