Get App

Roadies XX Winner: एल्विश यादव की गैंग के कुशाल तंवर ने जीता रोडीज, बाइक के साथ मिले 10 लाख रुपये

Roadies XX Winner: रोडीज XX के फिनाले में हरताज सिंह गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टास्क को 1 मिनट 48 सेकंड में पूरा किया। लेकिन कुशाल तंवर उर्फ ‘गुल्लू’ ने इसे सिर्फ 1 मिनट 16 सेकंड में पूरा कर उन्हें पीछे छोड़ दिया। दोनों के बीच कांटे की टक्कर ने दर्शकों को आखिरी पल तक रोमांचित रखा। गुल्लू ने इस जीत के साथ 10 लाख रुपये की इनामी राशि और एक करिज्मा एक्सएमआर बाइक भी अपने नाम की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2025 पर 11:35 PM
Roadies XX Winner: एल्विश यादव की गैंग के कुशाल तंवर ने जीता रोडीज, बाइक के साथ मिले 10 लाख रुपये
गैंग लीडर एल्विश यादव की टीम से कुशाल तंवर इस सीजन में जीत दर्ज की है।

Roadies XX Winner : एमटीवी रोडीज रियलिटी शो रोडीज डबल क्रॉस का फाइनल रविवार को हुआ। इस सीजन में प्रिंस नरूला, नेहा धूपिया, एल्विश यादव और रिया चक्रवर्ती की टीमों के सदस्यों के बीच कड़ी टक्कर हुई। वहीं रोडीज के 20वें सीजन का विजेता गैंग लीडर एल्विश यादव की टीम से कुशाल तंवर उर्फ गुल्लू रहे हैं।  फाइनल मुकाबले में प्रिंस नरूला की गैंग के हरताज सिंह गिल ने गुल्लू को कड़ी टक्कर दी। दोनों ने फाइनल टास्क में जबरदस्त मेहनत और हिम्मत दिखाई, लेकिन आख़िरकार गुल्लू बाज़ी मार गए और रोडीज XX के विजेता बन गए। यह सीजन दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प और रोमांच से भरा रहा और फिनाले में भी लोगों को सीट से बांधकर रखा।

एल्विश यादव ने जताई खुशी

रोडीज XX के फिनाले में हरताज सिंह गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टास्क को 1 मिनट 48 सेकंड में पूरा किया। लेकिन कुशाल तंवर उर्फ ‘गुल्लू’ ने इसे सिर्फ 1 मिनट 16 सेकंड में पूरा कर उन्हें पीछे छोड़ दिया। दोनों के बीच कांटे की टक्कर ने दर्शकों को आखिरी पल तक रोमांचित रखा। गुल्लू ने इस जीत के साथ 10 लाख रुपये की इनामी राशि और एक करिज्मा एक्सएमआर बाइक भी अपने नाम की। जैसे ही शो के होस्ट रणविजय सिंह ने गुल्लू को विजेता घोषित किया, उनके गैंग लीडर एल्विश यादव खुशी से दौड़कर आए और उन्हें गले लगा लिया। जीत के बाद एल्विश यादव ने कहा, “गुल्लू मेरे पहले रोडी थे जिन्हें मैंने चुना था। आज वो जीते हैं और मैं बहुत खुश हूं।” बता दें कि एल्विश यादव इस सीजन में पहली बार गैंग लीडर के तौर पर नजर आए थे।

रोडीज़ XX की जीत पर आया ऐसा रिएक्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें