Get App

Sitaare Zameen Par Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म ने मचाया तहलका, कमाए इतने करोड़

Sitaare Zameen Par: 'सितारे जमीन पर' फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म आमिर की 2007 की फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल भी माना जा रहा है। इस फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 5:43 PM
Sitaare Zameen Par Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म ने मचाया तहलका, कमाए इतने करोड़
फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 82.01 करोड़ की कमाई कर ली है

बॉलीवुड के एक्टर आमिर खान ने तीन साल बाद ‘सितारे जमीन पर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की हैं। ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फैंस को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। आरएस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही अच्छी कमाई की है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 80 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म रिलीज से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं।

बता दें 'सितारे जमीन पर' फिल्म आमिर की 2007 की फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल भी माना जा रहा है। इस फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं। वहीं इस फिल्म से कई नए चहेरों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है।

फिल्म ने की इतनी कमाई

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 82.01 करोड़ की कमाई कर ली है। इसकी कमाई के आकड़े और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। फिल्म ने पहले दिन ₹10.7 करोड़ से शुरुआत की थी, जबकि शनिवार को 20.2 करोड़ रुपए और रविवार को 27.25 करोड़ रुपए की अच्छी कमाई की है। वहीं बुधवार को रिलीज के छठे दिन भी फिल्म ने पूरे भारत में 7.51 करोड़ रुपए की कमाई की, जो कि किसी भी वीकडे के लिए एक बेहतरीन आंकड़ा माना जा रहा है। वहीं कई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को बनाने का बजट 90 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें