बॉलीवुड के एक्टर आमिर खान ने तीन साल बाद ‘सितारे जमीन पर’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की हैं। ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फैंस को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। आरएस प्रसन्ना के डायरेक्शन में बनी इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही अच्छी कमाई की है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 80 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म रिलीज से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं।