Get App

जब Shah Rukh Khan से नाराज हो गए थे मनोज कुमार, इस फिल्म से जुड़ा है ये मामला

Manoj Kumar: मनोज कुमार एक बार बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान से काफी नाराज हो गए थे। यह बात साल 2007 में आई फिल्म 'ओम शांति ओम' से जुड़ा था। इसी फिल्म से दीपिका पादुकोण ने अपना बालीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के एक सीन से मनोज कुमार काफी नाराज हो गए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 8:39 PM
जब Shah Rukh Khan से नाराज हो गए थे मनोज कुमार, इस फिल्म से जुड़ा है ये मामला
यह बात साल 2007 में आई फिल्म 'ओम शांति ओम' से जुड़ा था

Manoj Kumar: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्टर की निधन की खबर से हर कोई दुखी है। देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर मनोज कुमार को 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता था। दिवंगत एक्टर मनोज कुमार ने 40 साल के फिल्मी करियर के दौरान कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपनी एक्टिंग और खास अंदाज से लंबे समय तक दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।

एक्टर मनोज कुमार के कई किस्से काफी फेमस है, लेकिन क्या आपको पता है कि शांत स्वभाव के मनोज कुमार एक बार बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान से काफी नाराज हो गए थे। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।

इस सीन पर थी नाराजगी

यह बात साल 2007 में आई फिल्म 'ओम शांति ओम' से जुड़ा था। इसी फिल्म से दीपिका पादुकोण ने अपना बालीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म के एक सीन से मनोज कुमार काफी नाराज हो गए थे। फिल्म को फराह खान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म के एक सीन में शाहरुख खान का किरदार 'ओम', मनोज कुमार का पास चुराकर फिल्म के प्रीमियर में घुसते हुए दिखाया गया था। फिल्म में मनोज कुमार के चेहरे पर हाथ रखने वाले उनके मशहूर अंदाज की पैरोडी सीन भी दिखाया गया था। इस सीन को देखकर मनोज कुमार काफी नाराज हुए थे। उन्होंने फराह खान से कहा कि इस सीन को फिल्म से हटा दिया जाए। इसके बाद फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने उनकी बात मान ली और भारत में फिल्म के प्रीमियर के समय यह सीन हटा दिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें