Manoj Kumar: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्टर की निधन की खबर से हर कोई दुखी है। देशभक्ति फिल्मों के लिए मशहूर मनोज कुमार को 'भारत कुमार' के नाम से भी जाना जाता था। दिवंगत एक्टर मनोज कुमार ने 40 साल के फिल्मी करियर के दौरान कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपनी एक्टिंग और खास अंदाज से लंबे समय तक दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।