Get App

Ahmedabad Plane Crash: क्रैश के बाद उठी आग की लपटों से बुरी तरह जल गया था 8 महीने का मासूम, इलाज जारी

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जाने वाला एयर इंडिया का एक विमान 12 जून को उड़ान भरने के 1 मिनट के अंदर जमींदोज होकर जल कर खाक हो गया था। डीएनए मैचिंग के माध्यम से 211 पीड़ितों की पहचान की जा चुकी है और 189 शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 19, 2025 पर 8:57 PM
Ahmedabad Plane Crash: क्रैश के बाद उठी आग की लपटों से बुरी तरह जल गया था 8 महीने का मासूम, इलाज जारी
विमान में 232 यात्री और 10 चालक दल के सदस्य थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक सवार थे

Ahmedabad Plane Crash: 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया की उड़ान AI171 दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में 270 से अधिक लोगों की जान चली गई और दर्जनों लोग घायल है जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है। भयानक प्लेन हादसे की जद में एक आठ महीने का बच्चा भी आ गया जो प्लेन क्रैश होने के बाद भड़की आग की चपेट में आ गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, वो इस हादसे की जद में आए सभी घायलों में सबसे छोटा है।

बता दें कि 12 जून को सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद जब विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के आवासीय परिसर में गिर गया। उस दौरान मनीषा कच्छड़िया और उनका 8 महीने का बेटा ध्यांश दुर्घटना से प्रभावित इमारतों में से एक में थे।

आग कि लपटों से बुरी तरह जल गया था नन्हा ध्यांश

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ध्यांश, जो सभी घायलों में सबसे छोटा है वो आग से 28% जल गया था और अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, जहां उसे बाल चिकित्सा गहन चिकित्सा इकाई (PICU) में भर्ती कराया गया है। ध्यांश के पिता कपिल कच्छड़िया ने बताया कि बच्चे की हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन वह अभी भी निगरानी के लिए पीआईसीयू में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें