Ahmedabad Plane Crash: टाटा संस ने अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने 18 जुलाई को मुंबई में एक 'AI-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट' को आधिकारिक रूप से रजिस्टर किया है। इस ट्रस्ट की कुल राशि 500 करोड़ रखी गई है। इस ट्रस्ट का मकसद उन लोगों को मदद देना है जो इस हादसे से प्रभावित हुए हैं। इसमें उन लोगों के परिवार शामिल हैं जिनकी इस हादसे में जान गई, साथ ही घायल लोग भी। ट्रस्ट घायलों को तुरंत राहत और भविष्य में भी जरूरी सहायता देगा।
