राजधानी दिल्ली में भी अब केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) लागू हो गई है। दिल्ली सरकार ने 5 अप्रैल को केंद्र सरकार के साथ एक MoU साइन होने के बाद इस योजना को लागू करने का ऐलान किया। इस योजना के तहत दिल्ली के योग्य परिवारों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिलेगा। इसमें केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार दोनों 5-5 लाख रुपये का योगदान देंगी। दिल्ली के लोगों को आयुष्मान कार्ड का मिलना 10 अप्रैल से शुरू होगा।