Get App

Bengaluru Stampede: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जश्न के लिए जमा RCB फैंस कैसे हुए बेकाबू, देखें वीडियो

Chinnaswamy Stadium Stampede: RCB ने मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद में IPL फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर 18 साल में अपना पहला खिताब जीता। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की ओर से स्टेडियम में सभी RCB खिलाड़ियों के लिए एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jun 04, 2025 पर 8:15 PM
Bengaluru Stampede: चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जश्न के लिए जमा RCB फैंस कैसे हुए बेकाबू, देखें वीडियो
सामने आए वीडियोज में साफ देखा जा सकता है कि फैंस RCB की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में जमा हुए। (Image: ANI)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पहली IPL खिताबी जीत का सम्मान समारोह बुधवार को उस वक्त एक दुखद घटना में तब्दील हो गया, जब बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा फैंस की भीड़ में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और कई घायल हैं। घायलों को बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल और मणिपाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ की ओर से स्टेडियम में सभी RCB खिलाड़ियों के लिए एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। स्टेडियम में 2 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन कहा जा रहा है कि 6 लाख लोग पहुंच गए।

सामने आए वीडियोज में साफ देखा जा सकता है कि फैंस RCB की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में जमा हुए। भीड़ बेकाबू हो गई। उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को हल्के बल का इस्तेमाल करना पड़ा। हजारों फैंस शाम से ही एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जमा हो गए थे। स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने पर पुलिसकर्मी घायलों को एंबुलेंस में ले जाते देखे गए।

दीवारों और बाड़ों पर फैंस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए वीडियोज में भारी भीड़ RCB टीम का झंडा लहराते हुए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करती दिख रही है। सामने आई तस्वीरों में दिख रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की दीवारों और बाड़ों पर चढ़ गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें