Get App

Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर ED की रेड, शराब घोटाला और महादेव ऐप मामले में छापेमारी

Bhupesh Baghel ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (18 जुलाई) सुबह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के आवास पर करोड़ों रुपये के शराब घोटाले की चल रही जांच के सिलसिले में छापेमारी की। शराब घोटाला और राज्य के चर्चित महादेव सट्टा ऐप जैसे मामलों की ED जांच कर रही है। शुक्रवार सुबह 6 बजे से छापेमारी की कार्रवाई चल रही है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 18, 2025 पर 8:17 AM
Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर पर ED की रेड, शराब घोटाला और महादेव ऐप मामले में छापेमारी
Bhupesh Baghel ED Raid: कांग्रेस के सीनियर नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व CM भूपेश बघेल के घर ED की रेड हुई है

ED Raid Bhupesh Baghel Home: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (18 जुलाई) सुबह छापेमारी की है। सुबह करीब 6 बजे से ED की छापेमारी चल रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई राज्य में चर्चित शराब घोटाले और महादेव सट्टा ऐप से संबंधित बताई जा रही है। सूत्रो के मुताबिक, भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित आवास में ED की टीम 3 गाड़ियों में पहुंची है। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे बघेल के घर ED के अधिकारी पहुंचे।

केंद्रीय जांच एजेंसी के साथ बड़ी संख्या में CRPF के जवान भी मौजूद हैं। भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि उन्हें आज विधानसभा में अडानी के लिए कथित तौर पर तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा उठाना था। इसलिए ED उनके घर आई है। ED रेड की जानकारी खुद भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए दिया।

उन्होंने X लिखा, "ED आ गई। आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है। अडानी के लिए तमनार में काटे जा रहे पेड़ों का मुद्दा आज उठना थाभिलाई निवास में “साहेबने ED भेज दी है।" ED की टीम अब भी बघेल के भिलाई स्थित आवास पर छापामारी की कार्रवाई कर रही है। शराब घोटाला और महादेव सट्टा ऐप जैसे मामलों की ED जांच कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें