ED Raid Bhupesh Baghel Home: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार (18 जुलाई) सुबह छापेमारी की है। सुबह करीब 6 बजे से ED की छापेमारी चल रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई राज्य में चर्चित शराब घोटाले और महादेव सट्टा ऐप से संबंधित बताई जा रही है। सूत्रो के मुताबिक, भूपेश बघेल के भिलाई 3 स्थित आवास में ED की टीम 3 गाड़ियों में पहुंची है। शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे बघेल के घर ED के अधिकारी पहुंचे।