Get App

अचानक पीएम मोदी और अमित शाह मिलने पहुंचे योगी आदित्यनाथ, जानें इस मैराथन मुलाकातों के क्या हैं मायने?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से भी मुलाकात की। उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें ‘X’ (पहले ट्विटर) पर साझा कीं और दोनों नेताओं का उनके समय के लिए धन्यवाद किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2025 पर 10:50 PM
अचानक पीएम मोदी और अमित शाह मिलने पहुंचे योगी आदित्यनाथ, जानें इस मैराथन मुलाकातों के क्या हैं मायने?
योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच ये मुलाकात करीब एक घंटे लंबी चली। जानकारी के मुताबिक इस दौरान सीएम योगी ने यूपी में चल रहे कुछ ख़ास प्रोजेक्टों के बारे में प्रधानमंत्री को बताया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। वहीं इस मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ ने 'X' (पहले ट्विटर) पर प्रधानमंत्री के साथ तस्वीरें साझा कीं और उनका आभार जताया।

उन्होंने पोस्ट में लिखा, "आज नई दिल्ली में मुझे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सौभाग्य मिला और उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री जी ने जो समय दिया, उसके लिए मैं उनका दिल से धन्यवाद करता हूं।"

लगाई जा रही है ये अटकलें 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें