Delhi AQI Today: देश की राजधानी दिल्ली और NCR में अब कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 9 से 14 दिसंबर के बीच सुबह के समय घना कोहरा और धुंध छाई रहेगी, जबकि दिन में ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। 9 दिसंबर यानी आज की सुबह दिल्ली में ठंड के साथ-साथ धुंध और प्रदूषण का असर देखने को मिला। ज्यादातर इलाकों में AQI 280 के आसपास दर्ज किया गया जो 'खराब' से 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है, जबकि उत्तरी इलाकों में यह 300 के पार होकर हालात को 'बहुत खराब' श्रेणी में धकेल रहा है।
