Get App

Delhi AQI: दिल्ली-NCR में तेज हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, जल्द दस्तक देने वाली है 'ठिठुरन'!

Delhi AQI Today: आज सुबह दिल्ली में ठंड के साथ-साथ धुंध और प्रदूषण का असर देखने को मिला। ज्यादातर इलाकों में AQI 280 के आसपास दर्ज किया गया जो 'खराब' से 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है, जबकि उत्तरी इलाकों में यह 300 के पार होकर हालात को 'बहुत खराब' श्रेणी में धकेल रहा है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 09, 2025 पर 7:47 AM
Delhi AQI: दिल्ली-NCR में तेज हवाओं ने बदला मौसम का मिजाज, प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत, जल्द दस्तक देने वाली है 'ठिठुरन'!
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 11 और 12 दिसंबर को न्यूनतम तापमान गिरकर 6°C तक पहुंच सकता है, जिससे ठिठुरन बढ़ जाएगी

Delhi AQI Today: देश की राजधानी दिल्ली और NCR में अब कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 9 से 14 दिसंबर के बीच सुबह के समय घना कोहरा और धुंध छाई रहेगी, जबकि दिन में ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। 9 दिसंबर यानी आज की सुबह दिल्ली में ठंड के साथ-साथ धुंध और प्रदूषण का असर देखने को मिला। ज्यादातर इलाकों में AQI 280 के आसपास दर्ज किया गया जो 'खराब' से 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है, जबकि उत्तरी इलाकों में यह 300 के पार होकर हालात को 'बहुत खराब' श्रेणी में धकेल रहा है।

प्रमुख शहरों का AQI (9 दिसंबर, सुबह)

ठंड बढ़ने के बावजूद दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में प्रदूषण चिंताजनक बना हुआ है:

दिल्ली: 278

सब समाचार

+ और भी पढ़ें