इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली का मौसम जश्न को और भी सुखद बनाने वाला है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 अगस्त को दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इससे उमस और धूप से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। राजधानी में अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोग गर्मी और उमस का सामना कर रहे थे, लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर मौसम का यह बदलाव खास उत्साह लेकर आएगा। बादल और ठंडी हवाएं पूरे दिन के माहौल को खुशनुमा बना देंगी।