Get App

Delhi Rain Alert: दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश, जानिए अगले 24 घंटे का मौसम हाल

Delhi Rain Alert: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्लीवासियों को उमस और तेज धूप से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, 15 अगस्त को दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। राजधानी का मौसम पूरे दिन सुहावना और जश्न के अनुकूल रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2025 पर 10:43 AM
Delhi Rain Alert: दिल्ली में रुक-रुक कर बारिश, जानिए अगले 24 घंटे का मौसम हाल
Delhi Rain Alert: स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में निकलते समय मौसम के हालात का ध्यान रखें

इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली का मौसम जश्न को और भी सुखद बनाने वाला है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 अगस्त को दिनभर बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इससे उमस और धूप से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। राजधानी में अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर के लोग गर्मी और उमस का सामना कर रहे थे, लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर मौसम का यह बदलाव खास उत्साह लेकर आएगा। बादल और ठंडी हवाएं पूरे दिन के माहौल को खुशनुमा बना देंगी।

मौसम विभाग का कहना है कि ये सिलसिला केवल एक दिन तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि अगले एक हफ्ते तक हल्की बारिश के दौर जारी रहने की संभावना है। यानी स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ आने वाले दिनों में भी राहत का मौसम बरकरार रह सकता है।

15 अगस्त को कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में 33 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 25 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रह सकता है। साथ ही अगले एक हफ्ते तक अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है। इसका मतलब ये है कि लोग स्वतंत्रता दिवस का आनंद ठंडी हवाओं और बूंदाबांदी के बीच ले पाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें