अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार 31 जुलाई को भारत और रूस दोनों पर निशाना साधते हुए एक तीखा बयान दिया। ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है और "दोनों देश अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को मिलकर डुबो सकते हैं।" ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'सोशल ट्रूथ' पर एक पोस्ट में लिखा, "मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत रूस के साथ क्या करता है। मुझे इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को मिलकर ध्वस्त कर सकते हैं।"
