Get App

Pune-Daund Train Fire: पुणे में एक और बड़ा हादसा! बीड़ी पीने से ट्रेन के टॉयलेट में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा तफरी

Pune-Daund Train Fire: रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दौंड-पुणे डीईएमयू ट्रेन में एक यात्री ने बीड़ी पीने के बाद उसे कथित तौर पर ट्रेन के शौचालय के पास कूड़ेदान में फेंक दिया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 11:38 AM
Pune-Daund Train Fire: पुणे में एक और बड़ा हादसा! बीड़ी पीने से ट्रेन के टॉयलेट में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा तफरी
Pune-Daund Train Fire: मध्य प्रदेश के एक 55 वर्षीय यात्री को हिरासत में लिया गया है (फाइल फोटो)

Pune-Daund Train Fire: महाराष्ट्र के पुणे जिले में सोमवार (16 जून) सुबह चलती DEMU (डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) ट्रेन के शौचालय में आग लग गई जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि एक यात्री ने बीड़ी पीने के बाद उसे ट्रेन के शौचालय के पास कूड़ेदान में फेंक दिया, जिससे आग लगी। दौंड में रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार (16 जून) सुबह करीब आठ बजे पुणे जिले के यवत के पास हुई। उन्होंने बताया कि आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दौंड-पुणे डीईएमयू ट्रेन में एक यात्री ने बीड़ी पीने के बाद उसे कथित तौर पर ट्रेन के शौचालय के पास कूड़ेदान में फेंक दिया।

अधिकारी ने पीटीआई को बताया, "घटना सुबह करीब आठ बजे हुई। डिब्बे में कागज और अन्य कचरा था, जिसने आग पकड़ ली। इसके बाद शौचालय से धुआं निकलने लगा। यह देख यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।" उन्होंने बताया कि उस डिब्बे में बहुत कम यात्री सवार थे।

अधिकारी ने बताया कि आग को जल्दी बुझा दिया गया और इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो र तस्वीरों में आग लगने के तुरंत बाद इलाके में धुएं की मोटी चादर दिखाई दे रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें