Get App

Heavy Rain Alert: यूपी के इन जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यह पूर्वानुमान दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में हुई मध्यम बारिश के बाद आया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस सप्ताह मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। कई जिलों में किसान अभी भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 8:37 AM
Heavy Rain Alert: यूपी के इन जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
Heavy Rain Alert: दिल्ली-NCR सहित उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी है

Heavy Rain Alert: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भारी मानसूनी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि पूरे सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। यह पूर्वानुमान सोमवार को दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में हुई मध्यम बारिश के बाद आया है। दिल्ली-NCR के अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस सप्ताह मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश होने की आशंका है।

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली के साथ तेज बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों के लिए मूसलाधार बारिश को लेकर 'रेड अलर्ट' जारी किया है। IMD की माने तो आज से लेकर 28 जुलाई तक उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश के आसार हैं। इस दौरान कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारे भी पड़ने की भी आशंका है।

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र ने वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, भदोही, चित्रकूट, अमेठी, रायबरेली, आजमगढ़, जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, बस्ती, देवरिया, मऊ और कुशीनगर में हल्की से लेकर मध्यम बारिश होने की आशंका है। यूपी के अलावा उत्तराखंड, महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक सहित अन्य राज्यों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है

यूपी की राजधानी लखनऊ समेत आसपास के जिलों में दो दिन से हो रही तेज धूप ने उमसभरी गर्मी बढ़ा दी है। लेकिन पश्चिम के जिलों में छिटपुट बारिश जारी है। राष्ट्रीय राजधानी और यूपी के नोएडा एवं गाजियाबाद में भारी बारिश के कारण मंगलवार को ट्रैफिक लगभग ठप हो गया, जिससे कई यात्री घंटों तक फंसे रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें