Heavy Rain Alert: इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भारी मानसूनी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने यह भी कहा कि पूरे सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। यह पूर्वानुमान सोमवार को दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में हुई मध्यम बारिश के बाद आया है। दिल्ली-NCR के अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इस सप्ताह मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश होने की आशंका है।