Alyssa Healy: आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। इस हार को ऑस्ट्रेलिया कभी भुला नहीं पाएगा। इस हार के साथ भारत ने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के विजयी रथ को रोक दिया। वहीं भारत से सेमीफाइनल में मिली हार को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली अब तक नहीं भुला पाई हैं। हाल ही में एलिसा हीली ने एक पॉडकास्ट में भारत से मिली हार और जेमिमा रोड्रिग्स की पारी पर खुलकर बात की है। हीली ने कहा कि उन्हें अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है, लेकिन ये हार अब भी उन्हें अंदर से तकलीफ देती है।
