Get App

'हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता…': मालेगांव विस्फोट मामले में कोर्ट के फैसले पर बोली BJP

Malegaon Blast Verdict: बीजेपी ने मालेगांव विस्फोट मामले में सात आरोपियों को बरी किए जाने का स्वागत करते हुए गुरुवार को कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए अपने मुस्लिम मतदाताओं को खुश करने के वास्ते 'हिंदू आतंकवाद' का विमर्श गढ़ा था

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 31, 2025 पर 4:51 PM
'हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता…': मालेगांव विस्फोट मामले में कोर्ट के फैसले पर बोली BJP
Malegaon Blast Verdict: अमित शाह ने 30 जुलाई को राज्यसभा में कहा था कि 'हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता…'

Malegaon Blast Verdict: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित ने 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में उन्हें बरी करने के NIA विशेष कोर्ट के आदेश की गुरुवार (31 जुलाई) को सराहना की। इस विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी और 101 अन्य घायल हो गए थे। कोर्ट के फैसले पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता…।" इससे एक दिन पहले बुधवार को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, "मैं गर्व से कहता हूं कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता है।"

इस फैसले पर मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता उमा भारती ने कहा, "मैं इतनी खुश हूं कि मेरे पास व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। जब प्रज्ञा नासिक जेल में थीं, मुझे एक पुलिस अधिकारी के माध्यम से पता चला कि उन्हें बहुत प्रताड़ित किया गया था। मैं उनसे मिलने गई थी जब कोई और नहीं जाता था। जब मैं उनसे मिली तो मैं रोई।"

उन्होंने आगे कहा, "जिस तरह से उन्हें प्रताड़ित किया गया, वह किसी भी महिला के लिए सहन करना बहुत मुश्किल है... मैं पूछना चाहती हूं कि पी. चिदंबरम, दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी, वामपंथी, समाजवादी और कांग्रेस के नेताओं को क्या सजा मिलनी चाहिए, जिन्होंने 'भगवा आतंक' शब्द को स्थापित करने की कोशिश की?... उनके खिलाफ असाधारण कार्रवाई की जानी चाहिए।"

बीजेपी सोनिया-राहुल से की मांफी की मांग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें