Malegaon Blast Verdict: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित ने 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में उन्हें बरी करने के NIA विशेष कोर्ट के आदेश की गुरुवार (31 जुलाई) को सराहना की। इस विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी और 101 अन्य घायल हो गए थे। कोर्ट के फैसले पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता…।" इससे एक दिन पहले बुधवार को राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, "मैं गर्व से कहता हूं कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता है।"