India-Pakistan Ceasefire: भारत सरकार ने गुरुवार (29 मई) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को फिर खारिज कर दिया कि उन्होंने ट्रेड यानी व्यापार के बदले भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने में मदद की थी। सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हालिया सैन्य तनाव के दौरान दोनों देशों के बीच किसी भी चर्चा में व्यापार का मुद्दा नहीं उठा। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार (29 मई) को एक बार फिर उन दावों को खारिज कर दिया कि भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू करने के बाद से दोनों देशों के बीच हुई वार्ताओं में अमेरिका के साथ व्यापार पर कोई चर्चा हुई है।
