Get App

Shreyas Iyer: छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के जल्दी ठीक होने के लिए सूर्या की मां ने की प्रार्थना, वायरल हुआ वीडियो

Shreyas Iyer: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस समय सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्हें फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। इसी बीच, सूर्यकुमार यादव की मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह छठ पूजा के दौरान अय्यर के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करती नजर आ रही हैं

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 29, 2025 पर 6:20 PM
Shreyas Iyer: छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के जल्दी ठीक होने के लिए सूर्या की मां ने की प्रार्थना, वायरल हुआ वीडियो
सूर्यकुमार यादव की बहन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है

Shreyas Iyer: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस समय चोट की वजह से सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में फील्डिंग करते समय श्रेयस अय्यर को चोट लग गई थी। वहीं बीसीसीआई समय-समय पर क्रिकेटर का हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर कर रही है। बीसीसीआई ने 28 अक्टूबर को जारी अपने मेडिकल अपडेट में बताया था कि अय्यर की हालत पहले से बेहतर है और वह तेजी से ठीक हो रहे हैं। देशभर में फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की मां ने भी श्रेयस अय्यर की जल्दी ठीक कामना की हैं।

सूर्यकुमार यादव की बहन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी मां छठ पूजा के दौरान श्रेयस अय्यर के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर सूर्या की मां का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

अय्यर के जल्दी ठीक होने की कामना की

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की मां छठ पूजा के दौरान श्रेयस अय्यर के जल्द स्वस्थ होने की दुआ करती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह आसपास मौजूद लोगों से भी उनके लिए दुआ करने की अपील करती हैं। वायरल हो रहे वीडियो में सूर्या की मां कहती है, "मैं यह कहना चाहती हूं कि सभी लोग श्रेयस अय्यर के लिए प्रार्थना करें कि वह बहुत अच्छे से ठीक हो जाएं। क्योंकि मैंने कल सुना कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें