INDIA PMI DATA : अगस्त मैन्युफैक्चरिंग PMI जुलाई के 59.1 से बढ़कर 59.3 पर रही है। मैन्युफैक्चरिंग PMI 17 साल के ऊपरी स्तर पर रही है। भारत की अगस्त मैन्युफैक्चरिंग PMI बढ़कर 59.3 पर रही है जो 17 साल का हाई लेवल है। भारत के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर ने अगस्त में और तेजी पकड़ी। कारखाना ऑर्डरों और उत्पादन में मांग आधारित मजबूती के कारण परचेंजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) 17 सालों के हाई पर पहुंच गया।