सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और ग्रोक (Grok) के मिसयूज को लेकर भारत सरकार सख्त हो गई है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को एक आधिकारिक नोटिस भेजा है। सरकार ने Grok और xAI की अन्य सेवाओं जैसी AI-आधारित सेवाओं के दुरुपयोग के माध्यम से अश्लील, नग्न, अभद्र और यौन रूप से स्पष्ट सामग्री की होस्टिंग, निर्माण, पोस्ट और शेयर करने या अपलोड किए जाने को लेकर रिपोर्ट मांगी है।
