Get App

Grok के दुरुपयोग को लेकर भारत सरकार हुई सख्त, एलॉन मस्क के X से मांगी रिपोर्ट

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने नोटिस में X के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल Grok के गलत इस्तेमाल को लेकर जारी किया गया है। मंत्रालय का कहना है कि इस मामले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और आईटी नियमों के तहत जरूरी सावधानियों का सही तरह से पालन नहीं किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2026 पर 8:56 PM
Grok के दुरुपयोग को लेकर भारत सरकार हुई सख्त, एलॉन मस्क के X से मांगी रिपोर्ट
Grok के दुरुपयोग को लेकर भारत सरकार सख्त

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और ग्रोक (Grok) के मिसयूज को लेकर भारत सरकार सख्त हो गई है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X को एक आधिकारिक नोटिस भेजा है। सरकार ने Grok और xAI की अन्य सेवाओं जैसी AI-आधारित सेवाओं के दुरुपयोग के माध्यम से अश्लील, नग्न, अभद्र और यौन रूप से स्पष्ट सामग्री की होस्टिंग, निर्माण, पोस्ट और शेयर करने या अपलोड किए जाने को लेकर रिपोर्ट मांगी है।

अश्लीलता पर सख्त हुई सरकार 

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने नोटिस में X के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल Grok के गलत इस्तेमाल को लेकर जारी किया गया है। मंत्रालय का कहना है कि इस मामले में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और आईटी नियमों के तहत जरूरी सावधानियों का सही तरह से पालन नहीं किया गया है। नोटिस में मंत्रालय ने चिंता जताई है कि ग्रोक का उपयोग अश्लील, यौन रूप से आपत्तिजनक और अपमानजनक कंटेंट बनाने व फैलाने में किया जा रहा है। खास तौर पर महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाए जाने को लेकर गंभीर आपत्ति दर्ज की गई है। मंत्रालय ने इसे लोगों की गरिमा, निजता और डिजिटल सुरक्षा का बड़ा उल्लंघन बताया है और साफ चेतावनी दी है कि अगर तुरंत सुधार के कदम नहीं उठाए गए, तो प्लेटफॉर्म के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

सरकार ने X को दिए ये निर्देश 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें