Get App

Jammu Kashmir: पुंछ में पाकिस्तानी ड्रोन ने IED, गोला-बारूद और ड्रग्स गिराए, सेना ने शुरू किया बड़ा सर्च ऑपरेशन

Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने पुंछ और किश्तवार जिलों के सीमावर्ती और पहाड़ी इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया है। यह कार्रवाई खुफिया सूचना मिलने के बाद की गई है कि दो आतंकी ग्रुप डोडा-किश्तवार के जंगलों में सक्रिय हैं। इनके पीछे जयश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2026 पर 1:13 PM
Jammu Kashmir: पुंछ में पाकिस्तानी ड्रोन ने IED, गोला-बारूद और ड्रग्स गिराए, सेना ने शुरू किया बड़ा सर्च ऑपरेशन
Jammu Kashmir: पुंछ में पाकिस्तानी ड्रोन ने IED, गोला-बारूद और ड्रग्स गिराए

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास एक पाकिस्‍तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुस आया। यह ड्रोन करीब पांच मिनट तक भारतीय इलाके में रहा और वापस जाने से पहले संदिग्‍ध विस्‍फोटक, हथियार और नशे का सामान गिराकर गया।

सूत्रों के मुताबिक, यह ड्रोन पुंछ के "खाड़ी कर्मारा" इलाके में आया था। जब ड्रोन की हलचल देखी गई, तो सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सेना और पुलिस की टीमों ने चारों तरफ घेरा डालकर सामान की तलाश शुरू की और किसी आतंकी गतिविधि की संभावना को टटोलने लगे।

मौके से मिले सामान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ड्रोन से गिराई गई चीजें दिख रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां अब इन बरामद सामानों की जांच कर रही हैं, ताकि यह पता चल सके कि इनमें कितना खतरा था और ड्रोन का मकसद क्या था।

यह घटना उस समय हुई है जब नए साल के मौके पर जम्‍मू क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी की गई है। सुरक्षाबलों ने बॉर्डर और पहाड़ी इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें