Get App

पहलगाम आतंकी हमले के आतंकियों के पोस्टर जारी, शोपियां में सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी

जम्मू कश्मीर के शोपियां में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकियों के पोस्टर आज जारी किए गए हैं। इन आतंकियों पर 20 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। जम्मू कश्मीर के राजौरी, बारामूला, कुपवाड़ा और सांबा में स्कूल अभी नहीं खोले गए हैं। हालांकि सांबा में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती दिख रही है और बॉर्डर से दूर स्थित जिलों जैसे कि रईसी (Reasi) में स्कूल-कॉलेज फिर से खुल चुके हैं

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 13, 2025 पर 11:46 AM
पहलगाम आतंकी हमले के आतंकियों के पोस्टर जारी, शोपियां में सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी
शोपियां में सुरक्षाबलों की कार्रवाई भी चल रही है और 2-3 आतंकियों को घेर रखा है। (File Photo)

जम्मू कश्मीर के शोपियां में पहलगाम आतंकी हमले  में शामिल तीन आतंकियों के पोस्टर आज जारी किए गए हैं। इन आतंकियों पर 20 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोपियां में सुरक्षाबलों की कार्रवाई भी चल रही है और 2-3 आतंकियों को घेर रखा है। जम्मू कश्मीर के राजौरी, बारामूला, कुपवाड़ा और सांबा में स्कूल अभी नहीं खोले गए हैं। हालांकि सांबा में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती दिख रही है और बॉर्डर से दूर स्थित जिलों जैसे कि रईसी (Reasi) में स्कूल-कॉलेज फिर से खुल चुके हैं।

बॉर्डर के जिलों में अभी भी डर का साया

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर पर स्थित सांबा जिले में स्थानीय लोग डरे हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की रात को को यहां धमाकों की आवाज सुनाई दी थी और एक घर पर छर्रे लगे हुए हैं। पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी में प्रभावित घर की छत और रसोई को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिक नुकसान तो नहीं हुआ है लेकिन डर का माहौल बना हुआ है।

पाकिस्तान का रवैया ही तय करेगा अब उसका भविष्य: PM Modi

सब समाचार

+ और भी पढ़ें