जम्मू कश्मीर के शोपियां में पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकियों के पोस्टर आज जारी किए गए हैं। इन आतंकियों पर 20 लाख रुपये का इनाम रखा गया है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शोपियां में सुरक्षाबलों की कार्रवाई भी चल रही है और 2-3 आतंकियों को घेर रखा है। जम्मू कश्मीर के राजौरी, बारामूला, कुपवाड़ा और सांबा में स्कूल अभी नहीं खोले गए हैं। हालांकि सांबा में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती दिख रही है और बॉर्डर से दूर स्थित जिलों जैसे कि रईसी (Reasi) में स्कूल-कॉलेज फिर से खुल चुके हैं।