Get App

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के 4 दिन बाद अब कुपवाड़ा में सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़

Kashmir Pahalgam Terror Attack: मंगलवार, 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पर्यटन केंद्र पहलगाम के पास बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें 26 लोग मारे गए। इनमें अधिकतर पर्यटक थे। इस हमले के चार दिन बाद कुपवाड़ा जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने 45 वर्षीय एक सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 27, 2025 पर 2:31 PM
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के 4 दिन बाद अब कुपवाड़ा में सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़
Kashmir Pahalgam Terror Attack: यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद घाटी में हाई अलर्ट है

Ghulam Rasool Magray Shot Dead: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संदिग्ध आतंकवादियों ने 45 वर्षीय एक सामाजिक कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी शनिवार (26 अप्रैल) देर रात गुलाम रसूल माग्रे के कंडी खास स्थित घर में घुसे और उन्हें गोली मार दी। माग्रे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। आतंकवादियों द्वारा उन्हें निशाना बनाए जाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। अधिकारियों ने बताया कि 44 वर्षीय माग्रे के पेट और कलाई में गोली लगी थी।

पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है। गोलीबारी की यह घटना ऐसे समय में हुई है जब पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में हाई सिक्योरिटी अलर्ट है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।

पहलगाम में हुए हमले के बाद सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू कर दी है। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। कथित आतंकवादी समर्थकों के घरों पर छापेमारी की गई है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पिछले चार दिनों में पुलिस ने घाटी भर से 2,000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है।

कुपवाड़ा में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़

सब समाचार

+ और भी पढ़ें