Lucknow Firecracker Factory Blast: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में रविवार (31 अगस्त) को एक घर में अवैध रूप से चल रहे पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के कारण कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। 'न्यूज 18' की रिपोर्ट में सात मौतों का दावा किया गया है। लेकिन पुलिस ने सिर्फ मौत की ही पुष्टि की है। इस भीषण विस्फोट में दो अन्य घायल हो गए हैं। मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। फिलहाल, बचाव अभियान जारी है। अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग पर काबू पाने के लिए कम से कम आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात हैं।