मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना ने कहा है कि अकेले कानून लागू करने से बलात्कार की घटनाएं नहीं रोकी जा सकतीं। उन्होंने मोबाइल फोन और इंटरनेट के जरिए पोर्नोग्राफी तक आसान पहुंच के कारण सामाजिक नैतिकता में गिरावट का हवाला दिया। शनिवार को उज्जैन में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मकवाना ने कहा, जिस तरह से इंटरनेट पर अश्लीलता परोसी जा रही है, उससे बच्चों का दिमाग विकृत हो रहा है।