Mumbai Weather: राजधानी दिल्ली में समेत देश के तमाम हिस्सों में इस समय लगातार बारिश हो रही है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी इस समय काफी मानसूनी बारिश देखने को मिल रही है। पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने मुंबई में जनजीवन अस्त व्यस्त कर के रख दिया था। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिल सकती है। इस हफ्ते मुंबई में बारिश कम रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 1 अगस्त से 3 अगस्त तक मुंबई में सिर्फ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हांलाकि इस दौरान भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है।