Get App

Operation Sindoor: भारत की एयर स्ट्राइक के बाद देश के इन जिलों में बंद हुए स्कूल और कॉलेज, जानें पूरी डिटेल

Operation Sindoor : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारती सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर रात करीब 1:30 बजे एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को तीनों सेनाओं, यानी आर्मी, नेवी और एयरफोर्स ने मिलकर अंजाम दिया है। इस बीच लोगों के मन में सवाल है कि क्या आज स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे?

MoneyControl Newsअपडेटेड May 07, 2025 पर 9:32 AM
Operation Sindoor: भारत की एयर स्ट्राइक के बाद देश के इन जिलों में बंद हुए स्कूल और कॉलेज, जानें पूरी डिटेल
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद देश के कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद किए गए हैं।

Operation Sindoor : भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला दो हफ्तों में ही ले लिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवाद के खिलाफ मंगलवार रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया। भारत ने 7 मई की तड़के सुबह पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक (India air strike on Pakistan) किया। इस ऑपरेशन के तहत भारती सेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों पर रात करीब 1:30 बजे एयर स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन को तीनों सेनाओं, यानी आर्मी, नेवी और एयरफोर्स ने मिलकर अंजाम दिया है। वहीं भारत की एयर स्ट्राइक के बाद देश के कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

इन जिलों में बंद हुए स्कूल

हरियाणा और पंजाब के सभी एयरबेस पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। पाकिस्तान की सीमा से सटे पंजाब के सभी सरहदी जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। भारत-पाक के बढ़ते तनाव को देखते हुए पठानकोट जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है। पठानकोट में अगले 72 घण्टों तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।

देश के ये एयरपोर्ट हुए बंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें