India-Pakistan Tensions : इस बीच भारत के हमले में तबाह हुए पाकिस्तान के कई एयरबेसों की ताजा सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं। इससे एक तरफ भारतीय सेना की क्षमता दुनिया के सामने साबित हुई है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के झूठ को इन तस्वीरों ने दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है। इन तस्वीरों में पाक के सखर, नूर खान, सरगोधा, भोलारी और जैकोबाबाद के एयरबेसों पर तबाही के निशान दिखे हैं। सैटेलाइट कंपनी मैक्सर ने ऑपरेशन सिंदूर की हाईरेजुलेशन तस्वीरें जारी की हैं।