भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौता कराने और "परमाणु युद्ध" को टालने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों के बीच, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को विदेश मामलों की स्थायी समिति के सदस्यों को बताया कि पाकिस्तान की ओर से किसी भी परमाणु हमले का कोई संकेत नहीं है और संघर्ष विराम बातचीत के दौरान अमेरिका कहीं भी नहीं था। CNN-News18 ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी।