Get App

Hashim Musa: पाकिस्तानी सेना का कमांडो, LeT का आतंकी, 20 लाख का इनाम! कौन था पहलगाम का हैवान हाशिम मूसा?

Hashim Musa Killed: दाचीगाम मुठभेड़ पहलगाम नरसंहार के दोषियों की बड़े पैमाने पर तलाश के बीच हुई। पिछले महीने मिली इंटेलिजेंसी इनपुट से संकेत मिला था कि 22 अप्रैल के हमले में शामिल कुछ आतंकवादी हरवान-दाचीगाम इलाके में घुस आए हैं। इन गतिविधियों का पता इंटेलिजेंस रिपोर्ट और पहलगाम हमले के बाद हिरासत में लिए गए ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGW) से पूछताछ के जरिए लगाया गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 28, 2025 पर 4:03 PM
Hashim Musa: पाकिस्तानी सेना का कमांडो, LeT का आतंकी, 20 लाख का इनाम! कौन था पहलगाम का हैवान हाशिम मूसा?
Hashim Musa Killed: कौन था पहलगाम का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

भारतीय सेना की स्पेशल फोर्स ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के दाचीगाम के पास हरवान के घने जंगलों में एक जबरदस्त मुठभेड़ के दौरान पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा को मार गिराया। उसकी मौत घाटी में चल रहे आतंकवाद-रोधी अभियानों में एक बड़ी सफलता है। श्रीनगर शहर के सेंटर से लगभग 20 किलोमीटर दूर हुई इस मुठभेड़ में कम से कम तीन आतंकवादी मारे गए। श्रीनगर में सेना की चिनार कोर ने X पर एक पोस्ट में कहा, "एक भीषण गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। ऑपरेशन जारी है।"

दाचीगाम मुठभेड़ पहलगाम नरसंहार के दोषियों की बड़े पैमाने पर तलाश के बीच हुई। पिछले महीने मिली इंटेलिजेंसी इनपुट से संकेत मिला था कि 22 अप्रैल के हमले में शामिल कुछ आतंकवादी हरवान-दाचीगाम इलाके में घुस आए हैं।

हाशिम मूसा कौन था?

हाशिम मूसा (Hashim Musa), जिसे सुलेमान मूसा के नाम से भी जाना जाता है, पहले पाकिस्तानी सेना की स्पेशल कमांडो यूनिट, पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप (SSG) से जुड़ा था। मीडिया रिपोर्टों में खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया गया, मूसा को बाद में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल कर लिया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें