Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के एक सप्ताह बाद हुई है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी। भारत में यूजर्स ने जब इन कलाकारों के पेज तक पहुंचने का प्रयास किया, तब यह मैसेज प्रदर्शित हुआ 'भारत में अकाउंट उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमने इस कंटेंट को प्रतिबंधित करने के कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है।" पेरिस 2024 में भाला फेंक इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले नदीम ने हाल ही में तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने नीरज चोपड़ा के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया।