Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने संयुक्त राष्ट (UN) में एक बार फिर पाकिस्तान की कलई खोल दी है। भारत ने पाकिस्तान को एक "दुष्ट देश" करार दिया है, जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देता है। साथ ही संयुक्त राष्ट्र में शांति को अस्थिर करता है। संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि राजदूत योजना पटेल ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के कबूलनामे पर सवाल उठाया जिसमें इस्लामाबाद ने आतंकवादियों को ट्रेनिंग और धन मुहैया कराने का इतिहास बताया है। भारत ने कहा कि यह आश्चर्यजनक नहीं है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।