Get App

Pahalgam Attack: 'पाकिस्तान एक दुष्ट देश है, वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देता है': भारत ने UN में पाक को लगाई लताड़

Pahalgam Terror Attack: भारत ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के इस कुबूलनामे पर दुनिया में किसी को भी आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला और क्षेत्र को अस्थिर करने वाला एक दुष्ट राष्ट्र है। दुनिया अब इस खतरे से और आंखें नहीं मूंद सकता है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 9:09 AM
Pahalgam Attack: 'पाकिस्तान एक दुष्ट देश है, वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देता है': भारत ने UN में पाक को लगाई लताड़
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने संयुक्त राष्ट (UN) में एक बार फिर पाकिस्तान की कलई खोल दी है। भारत ने पाकिस्तान को एक "दुष्ट देश" करार दिया है, जो वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देता है। साथ ही संयुक्त राष्ट्र में शांति को अस्थिर करता है। संयुक्त राष्ट्र (UN) में भारत की उप स्थायी प्रतिनिधि राजदूत योजना पटेल ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के कबूलनामे पर सवाल उठाया जिसमें इस्लामाबाद ने आतंकवादियों को ट्रेनिंग और धन मुहैया कराने का इतिहास बताया है। भारत ने कहा कि यह आश्चर्यजनक नहीं है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।

पटेल ने कहा कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक इंटरव्यू के दौरान आतंकवाद का समर्थन करने और उसकी फंडिंग करने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने देखा कि किस तरह आसिफ ने आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने, उन्हें ट्रेनिंग देने और फंडिंग देने की बात स्वीकार की है।

उन्होंने कहा कि ख्वाजा आसिफ के इस कुबूलनामे पर भारत या दुनिया में किसी को भी आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि पाकिस्तान वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला और क्षेत्र को अस्थिर करने वाला एक दुष्ट राष्ट्र है। दुनिया अब इस खतरे से और आंखें नहीं मूंद सकता है।

उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक विशेष प्रतिनिधिमंडल ने इस मंच का दुरुपयोग करने और इसे कमजोर करने, दुष्प्रचार करने और भारत के खिलाफ निराधार आरोप लगाने का विकल्प चुना है। पूरी दुनिया ने हाल ही में एक टेलीविजन इंटरव्यू में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को आतंकवादी संगठनों को समर्थन, ट्रेनिंग और धन मुहैया कराने के पाकिस्तान के इतिहास को स्वीकार करते हुए सुना है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें