PM Modi Jammu-Kashmir Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (6 जून) को जम्मू-कश्मीर के कटरा में चिनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे पुल 'आर्च ब्रिज' का उद्घाटन कर दिया। उधमपुर स्थित वायुसेना स्टेशन पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी चिनाब नदी पर बने पुल का उद्घाटन करने के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना हुए। पीएम मोदी की यात्रा के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और रेलवे मंत्री अश्विणी वैष्णव भी मौजूद रहे।