PM Modi 5-Nation Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (2 जुलाई) से पांच देशों की अपनी यात्रा पर रवाना हो गए। पीएम मोदी की यह ऐतिहासिक यात्रा 2 जुलाई से 9 जुलाई तक चलेगी। घाना से शुरू होने वाली यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की लगभग 10 वर्षों में सबसे लंबी राजनयिक यात्रा होगी। पीएम मोदी ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने और 'ग्लोबल साउथ' के कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए पांच देशों की यात्रा कर रहे हैं। वह इस यात्रा के दौरान ब्राजील के अलावा घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया भी जाएंगे।