Get App

PM Modi 5-Nation Tour: पीएम मोदी 5 देशों की ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना! 30 साल बाद घाना जाएंगे भारतीय प्रधानमंत्री, BRICS समिट में भी लेंगे हिस्सा

PM Modi Foreign Visit: पांच देशों की यात्रा के पहले चरण में पीएम नरेंद्र मोदी घाना जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के निमंत्रण पर वह बुधवार और गुरुवार को वहां रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की घाना की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। साथ ही यह तीन दशकों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा होगी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 11:52 AM
PM Modi 5-Nation Tour: पीएम मोदी 5 देशों की ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना! 30 साल बाद घाना जाएंगे भारतीय प्रधानमंत्री, BRICS समिट में भी लेंगे हिस्सा
PM Modi 5-Nation Tour: पीएम मोदी प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए पांच देशों की यात्रा कर रहे हैं

PM Modi 5-Nation Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (2 जुलाई) से पांच देशों की अपनी यात्रा पर रवाना हो गए। पीएम मोदी की यह ऐतिहासिक यात्रा 2 जुलाई से 9 जुलाई तक चलेगी। घाना से शुरू होने वाली यह यात्रा प्रधानमंत्री मोदी की लगभग 10 वर्षों में सबसे लंबी राजनयिक यात्रा होगी। पीएम मोदी ब्राजील में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने और 'ग्लोबल साउथ' के कई प्रमुख देशों के साथ भारत के संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए पांच देशों की यात्रा कर रहे हैं। वह इस यात्रा के दौरान ब्राजील के अलावा घाना, त्रिनिदाद एवं टोबैगो, अर्जेंटीना और नामीबिया भी जाएंगे।

'ग्लोबल साउथ' का मतलब उन देशों से है, जिन्हें विकासशील, अल्प विकसित या अविकसित माना जाता है। या फिर जो मुख्य रूप से अफ्रीका, एशिया और लातिन अमेरिका में स्थित हैं। यात्रा के पहले चरण में PM मोदी घाना जा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के निमंत्रण पर वह बुधवार और गुरुवार को वहां रहेंगे।

30 साल बाद घाना की यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी की घाना की यह पहली द्विपक्षीय यात्रा है। साथ ही यह तीन दशकों में भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली घाना यात्रा होगी। पीएम मोदी ने कहा कि घाना 'ग्लोबल साउथ' में एक महत्वपूर्ण साझेदार है। अफ्रीकी संघ एवं पश्चिमी अफ्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि वह दोनों देशों के ऐतिहासिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने तथा निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, क्षमता निर्माण एवं विकास साझेदारी के क्षेत्रों में सहयोग के नए द्वार खोलने के उद्देश्य से होने वाली वार्ताओं के लिए उत्सुक हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें